वर्तमान में अधिशासी अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण ले रही हैं प्रियंका भट्ट ।

नैनीताल । अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल नैनीताल के कार्यालय में कार्यरत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार भट्ट की पुत्री प्रियंका भट्ट का उत्तराखण्ड सम्मलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पी०सी०एस०) 2021 की परीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी (डी०एस०ओ०) के पद पर चयन हुआ है। प्रियंका भट्ट उपलब्धि पर विभाग अधिकारियों कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।

सी०ए०ओ० श्री भट्ट की पुत्री प्रियंका भट्ट बचपन से ही मेधावी रही है। वर्ष 2016 की

ALSO READ:  पिटकुल के महाप्रबंधक विधि (निलंबित) प्रवीण टण्डन के खिलाफ जमानती वारंट जारी ।

इन्टरमीडिएट परीक्षा में उन्हें प्रदेश की मैरिट सूची में प्रथम स्थान हासिल हुआ था। उसके उपरान्त उनके द्वारा स्नातक की उपाधि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कालेज से की। प्रियंका का इससे पूर्व ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी, एवं शहरी विकास विभाग में अधिशासी अधिकारी के पद पर चयन हो चुका है। वर्तमान में वह अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुये ए०टी०आई० नैनीताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस दौरान उन्हें आयुक्त कुमाऊँ मण्डल नैनीताल दीपक रावत द्वारा भी सम्मानित किया गया।

ALSO READ:  नैनीताल की अधिवक्ता कंवल मलिक का निधन । विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया ।

प्रियंका की इस उपलब्धि पर मनोज भट्ट को अपर निदेशक लीलाधर व्यास, मुख्य शिक्षा अधिकारी अम्बा दत्त बलोदी, पुष्कर लाल टम्टा, विधि अधिकारी मदन मोहन मिश्रा, आशुतोष सिंह, रौतेला सहित कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बधाईयां दी है। इधर एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफीसर्स एसेसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र गुसाई, महामंत्री साबर रौथाण एवं मण्डलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोडा, मंत्री हरजीत सिंह एवं जनपदीय अध्यक्ष कमल चौधरी, मंत्री चंचल लोशाली ने भी बधाईयां दी हैं।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page