ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर नेस्ले पंतनगर में तकनीशियन पद पर कार्यरत राकेश भट्ट रातों रात लखपति बने हैं।
राकेश भट्ट ने dream11 में पंद्रह लाख की धनराशि जीती है जिसके बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है।
राकेश भट्ट जिला अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच नैनीताल के पद पर रह चुके हैं और शिव कॉलोनी फेज 2 कठघरिया हल्द्वानी में निवास करते हैं।
बता दें कि रविवार को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच मुकाबले में नेस्ले पंतनगर में तकनीशियन पद पर कार्यरत राकेश भट्ट ने टीम बनाई थी जिसमें उनकी टीम पहले नंबर पर रही और वह लखपति बन गए। इसके बाद उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राकेश के लखपति बनने से लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। राकेश भट्ट के मित्र जो कि उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल में अभ्यासरत हैं अधिवक्ता नवीन जोशी कन्नू उनसे हुई बातचीत में राकेश भट्ट ने बताया कि उनके खाते में ₹4,49,994.3 टैक्स काट कर ₹10,50,161.75 आ गए हैं। जिस पर अधिवक्ता नवीन जोशी कन्नू ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं और उनके जल्द ही करोड़पति बनने और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।