अधिवक्ता कैलाश तिवारी के पुत्र हैं अरहत ।
नैनीताल । कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन कूटा ने बीएससी 6 सेमेस्टर के छात्र अरहत तिवारी के का पीएचडी इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस , आईआईएससी बेंगलुरु में चयन हुआ है । अरहत नैनीताल निवासी एडवोकेट कैलाश तिवारी तथा भारती तिवारी के पुत्र हैं ।
मेधावी छात्र अरहत अभी बीएससी बायो ग्रुप के बीएससी 6 सेमेस्टर के छात्र हैं । उनका केमिकल साइंस इंटीग्रेटेड पीएचडी में प्रवेश हुआ है । उन्हें यह सफलता प्रवेश परीक्षा एवम साक्षात्कार के बाद मिली ।
निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ,डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट प्रो. ललित तिवारी, एलुमनी सेल डॉक्टर बी एस कालाकोटी , डॉक्टर एसएस सामंत ,महासचिव , कूटा की तरफ से अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,प्रो. नीलू लोधियाल , डॉ दीपक कुमार , महासचिव डॉ विजय कुमार , प्रो. अनिल बिष्ट , डॉ. दीपिका गोस्वामी , डॉ. संतोष कुमार , डॉ. दीपाक्षी जोशी , डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान ,डॉ. उमंग सैनी ,डॉ. दीपिका पंत ,डॉ. नागेंद्र शर्मा ,डॉ. युगल जोशी , डॉ. रितेश साह ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।