सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता का आरोप ।
नैनीताल । प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार,हिंसा,दुराचार की घटनाओं के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा । ज्ञापन में कई घटनाओं में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के नाम होने व उन्हें पुलिस द्वारा बचाने के प्रयास करने पर रोष व्यक्त किया गया है ।
ज्ञापन में कहा है कि विगत दिवस अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड में एक सत्तारूढ़ दल के स्थानीय नेता पर 14 साल की नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है । आरोपी नेता की गिरफ्तारी को लेकर मौलेखाल थाने में स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया । लेकिन उसे बचाने में सत्ता पक्ष के बड़े नेता सामने आये। आरोपी को सत्ताधारी लोग अपनी गाड़ी में ले जाकर अपनी सत्ता की हनक दिखा रहे हैं । सत्ता के दबाव में पुलिस प्रशासन भी मामले को दबाने के प्रयास में लगा रहा, जो कि शर्मनाक है । पीड़िता के माता पिता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरोध और दबाव के बाद देर शाम आरोपी पर मुकदमा दर्ज हो पाया उत्तराखण्ड पुलिस आरोपी को किसके दबाव में बचा रही थी, आखिर इनके हौसले इतने बुलंद कैसे हैं । कुछ माह इसी तरह का कृत्य चंपावत व हरिद्वार में हुआ । इसके अलावा राज्य में रोज महिला हिंसा की घटनाएं हो रही हैं । जिन्हें रोकने में सरकार नाकाम हो रही है ।
कांग्रेस ने राष्ट्रपति से इस गम्भीर मामले में राज्य सरकार को दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है ।
यह ज्ञापन नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल के नेतृत्व में दिया गया।ज्ञापन देने वालों में मुन्नी तिवारी, सरस्वती खेतवाल, रईसा चिश्ती, अधिवक्ता कमलेश तिवारी, हरीश भट्ट, कैलाश अधिकारी, त्रिभुवन फर्त्याल,राजेन्द्र व्यास, बंटू आर्य, शार्दूल नेगी,संदीप जलाल,भगवत सिंह जंतवाल सुन्दर सिंह मेहरा आदि उपस्थित रहे।
ज्ञापन अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी को दिया गया ।