नैनीताल । कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रविवार को हल्द्वानी में पत्रकारों से वार्ता में नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सुपी से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई पुष्पा नेगी को प्रत्याशी बनाया है । जबकि ज्योलीकोट से जीती देवकी बिष्ट को उपाध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है । इन प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से भाजपा प्रत्याशी से दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद बनने लगी है ।
पत्रकार वार्ता में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक संजीव आर्य, जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पुष्पा नेगी के नाम की आधिकारिक घोषणा की गई। उपाध्यक्ष पद पर ज्योलीकोट-खुर्पाताल की जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट के नाम का ऐलान किया गया। जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट और देवकी बिष्ट भी मौजूद रही