भैंसियाछाना, अल्मोड़ा । करीब पांच दशक से दो कमरों में चल रहे प्राथमिक स्वास्थ्य कनारीछीना के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है ।
स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की मांग को लेकर 2019 से रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने काफी संघर्ष किया। उन्होंने शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को बार बार ज्ञापन दिए और 10जनवरी 2020 को संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा साथ ही इस अस्पताल के लिए चक्काजाम धरना प्रदर्शन भी किया ।
अब इस स्वास्थ्य केंद्र का काम शुरू होने पर
रीठागाडी संषर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी,हेमा भट्ट, ग्राम प्रधान गीता चम्मयाल,कविता बानी,धन सिंह नेगी, कैलाश पांडे,कुशाल सिंह बोरा , कुन्दन सिंह बोरा , मनोज जडौत,पंकज पांडे आदि नेे खुशी व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,सांसद अजय टम्टा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 65साल से कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल दो कमरे के किराये पर संचालित था।अब भवन निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जल्द से जल्द रीठागाड क्षेत्र की जनता व रोड साइड आवागमन करने वाले लोगों को इस अस्पताल बनने से लाभ मिलेगा।