नैनीताल । नैनीताल कॉन्ट्रैक्टर्स वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा नई रॉयल्टी नीति के विरोध में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड,लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर किया जा रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा । इस नीति को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांग न माने जाने पर वे आवश्यक कार्यों बहिष्कार करेंगे । उन्होंने अतिवृष्टि व दैवीय आपदा के समय बन्द हुई सड़कों से अपनी मशीनों के जरिये मलवा न हटाने की धमकी दी तथा कहा कि विगत दिवस नैनीताल भवाली रोड का करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया है और जो बिना जे सी बी, के ठीक नहीं हो सकता । बैठक में तय हुआ कि इस सड़क को ठीक करने का काम ठेकेदार नहीं करेंगे । संघ ने 1 अगस्त को समस्त ठेकेदारों की आवश्यक बैठक भी बुलाई है ।
इस धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष राजेंद्र मेहरा, ललित बर्गली,जीवन बोरा,विनय मेहरा,गोविंद जोशी, गुमान सिंह,प्रेम सिंह मेहरा,मो0 असलम,रमेश फर्त्याल,, मो0फारुख, वीरेंद्र बिष्ट आदि शामिल थे ।