नैनीताल । जिला कोर्ट नैनीताल के दो न्यायिक अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सोमवार से जिला कोर्ट में बिना मास्क पहने प्रवेश वर्जित कर दिया है । जिला कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं,कर्मचारियों सहित बाहरी लोगों को बिना मास्क पहने प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है । इसके अलावा कोर्ट के गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर किये गए हैं । जो बिना मास्क पहने लोगों को कोर्ट परिसर में जाने से रोक रहे हैं । साथ ही कोर्ट में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग भी जा रही है । बताया गया है कि सर्दी, जुखाम के लक्षणों वाले न्यायिक अधिकारी एक हफ्ते के लिये होम आइसोलेट हैं ।