नैनीताल के प्रतिष्ठित, ऑल सेंट्स कॉलेज मे आज़ादी के अमृत महोत्सव देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
समारोह की शुरुआत प्राधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया द्वारा ध्वजारोहण से हुई।
विद्यालय के सभागार मे सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही। इस दौरान विद्यालय के चारों सदनों के बीच नाट्य एवं देशगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नाटकों के माध्यम से छात्राओं ने सामाजिक कुरीतियों एवं समस्याओं व उनके समाधान पर प्रकाश डाला।
सभी सदनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना अपना लोहा मनवाया। देशगान प्रतियोगिता मे डोरोथी किंग सदन व रोबिंसन सदन ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी पर कबज़ा जमाया वहीं नाट्य प्रतियोगिता मे ब्रेडबरी सदन ने बाज़ी मारी।
कक्षा 4 व 5 की छात्राओं ने रबीन्द्र संगीत, एकला चलो रे, मे नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा 1 से 4 तक की नन्ही बच्चियों ने देश के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम मे प्रधानाचार्या जरमाया के साथ साथ, शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर निर्णायक मंडल में अमिताभ बघेल ने छात्राओं की प्रस्तुति की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की छात्राओं, सुहार्दीका नंदा व यशिका नंदा का डुओ योगा डांस रहा। नंदा सिस्टरस् के नाम से सुविख्यात ये दोनो ही छात्राएं ना केवल प्रदेश मे बल्कि पूरे देश मे अपनी प्रतिभा का जादू बिखेर चुकी हैंं।
कार्यक्रम के अंत मे प्राधानाचार्या श्रीमती जरमाया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा अरुसा बजाज ने किया।