नैनीताल। गुरुवार की शाम मल्लीताल क्षेत्र में राह चलती महिला के गले से एक युवक ने मंगलसूत्र खींचने का प्रयास किया। महिला चिल्लाने पर बीडी पांडे अस्पताल में तैनात पीआरडी जवान ने युवक का पीछा कर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया गया । पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया गया है। परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे जिला चिकित्सालय बीडी पांडे के पास मल्लीताल निवासी अनीता अपने घर को जा रही थी तभी वहां खड़े सूखाताल निवासी एक युवक ने महिला के गले से उसका मंगलसूत्र खींचने की कोशिश की। महिला चिल्लाई तो युवक भाग गया। इस दौरान महिला की आवाज सुन बीडी पांडे अस्पताल में तैनात पीआरडी जवान मनोज कुमार ने युवक के पीछे भागकर युवक को दबोच लिया। जिसके बाद युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। जहां पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया।
एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि युवक के परिजनों की ओर से युवक के दीमागी रूप से अस्वस्थ होने की बात कही है। परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए युवक को उसके परिजनों के सौंप दिया ।