देहरादून । मौसम विभाग ने रविवार की पूर्वान्ह में अगले पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है । विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है ।
विभाग के अनुसार इस अवधि में तेज गरज चमक के साथ तज हवाएं भी चल सकती हैं ।
इधर रविवार की सुबह उत्तराखण्ड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई है । जिससे राज्य में तापमान में गिरावट आई है । पर्वतीय क्षेत्रों में कोहरा छाने से ठंड का एहसास हो रहा है ।