देहरादून । उत्तराखण्ड में मंगलवार को दूसरे दिन भी मौसम खराब रहेगा । यहां चमोली,उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ आदि जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है । जबकि निचले हिस्सों में बादल छाए रहेंगे ।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हल्की बर्फवारी के बाद राज्य में तापमान में गिरावट आएगी । विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी धूप छांव का दौर जारी रहेगा ।
इधर मंगलवार की सुबह केदारनाथ व बद्रीनाथ क्षेत्र में हल्का हिमपात हुआ है । जिससे इस इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ।