नैनीताल। भाकपा(माले) नैनीताल नगर कमेटी ने नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल को समर्थन देने का निर्णय लिया है।
भाकपा(माले) नगर सचिव एडवोकेट कैलाश जोशी ने कहा कि, भाजपा सरकार हर बार नया इंजन जोड़ने के नाम पर चुनाव मैदान में उतरती है और जीतने के बाद आमजन पर आपदा लादने का काम करती है।
भाजपा सरकार के राज में नैनीताल शहर को जनविरोधी विकास की भेंट चढ़ा दिया गया, पर्यटन के दबाव और भूस्खलन से यह शहर संकट में है लेकिन धामी की भाजपा सरकार जनता की आवाज को अनसुना कर रही है। इस सरकार ने ही नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों गांधी मूर्ति, पोस्ट ऑफिस, पंत मूर्ति को हटाने की कोशिश की जिसका नैनीताल की जनता ने पुरजोर विरोध किया।
अब भाजपा किस मुंह से नगर पालिका चुनाव में वोट मांगने उतर रही है। जनता को वोट देते समय इन सभी सवालों को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को भाजपा सरकार बिजली के प्रीपेड मीटर से महंगाई का तोहफा देना चाहती है इसलिए राज्य की धामी सरकार ने प्रदेश के बिजली विभाग को भी अडानी के हाथों दे दिया है और अडानी की कंपनी यहां प्रीपेड मीटर लगाकर आमजनता को आर्थिक रूप से संकट में डाल देगी। ऐसे में भाजपा का नगर निकाय चुनावों में जीतना जनता के लिए नई आफत ही साबित होगा। इसलिए भाकपा माले ने नैनीताल नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल को समर्थन देने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा कि, भाजपा की धामी सरकार हर मोर्चे पर फेल है और भाजपा के राज में विकास ठप्प है इसलिए वो विकास के नाम पर नहीं बल्कि धार्मिक विभाजन के आधार पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा प्रत्याशी जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिक बयानबाजी कर रहे हैं। जो कि शहर के सामाजिक ताने बाने को ध्वस्त करने की कोशिश है जिसका जनता को उनके खिलाफ वोट देकर जवाब देना चाहिए।
भाकपा माले सभी वामपंथी, लोकतांत्रिक, प्रगतिशील संगठनों व आम जनता से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल को समर्थन देते हुए जिताने की अपील करती है।