नैनीताल । नैनीताल के एक होटल में कार्यरत वेटर एयरफोर्स में जॉब के नाम पर 2.30 लाख रुपये की ऑन लाइन ठगी का शिकार हुआ है । इस युवक ने इस ठगी की तहरीर मल्लीताल कोतवाली में दी है । जिसे साइबर सेल को जांच के लिये भेज दिया है ।
मल्लीताल कोतवाली से प्राप्त सूचना के अनुसार ठगी का शिकार हुआ युवक नीरज बिष्ट नैनीताल के निकट सौड़ बगड़ का रहने वाला है । इस युवक के अनुसार उसने इंटरनेट में एक एयरफोर्स में आकर्षक जॉब का ऑफर देखा और उसमें दिए फोन नम्बर में बात कर ढाई हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा किये । इसके बाद कई बार पैंसे की मांग की गई और वह 2 लाख 30 हजार रुपये अब तक जमा कर चुका था । जब दूसरी ओर से सम्पर्क न हुआ तो उसे ठगी का एहसास हुआ है । पुलिस इस तहरीर को साइबर सेल को जांच के लिये भेज रही है ।