नैनीताल । तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । महिला की शिनाख्त मुरादाबाद निवासी के रूप में हुई है । जो अपने पति के साथ होटल में रुकी थी ।
घटना की सूचना मिलते ही सी ओ नैनीताल विभा दीक्षित व तल्लीताल थाने के थानाध्यक्ष व पुलिस बल मौके पहुंच चुके हैं । पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है ।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि, महिला की पहचान रहमत नगर गुलामी रसूल मुरादाबाद निवासी इरम खान (32) पत्नी गुलजार (34) पुत्र सद्दीक के रूप हुई है। घटना के बाद से ही महिला का पति भी लापता बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
इधर होटल कर्मियों ने बताया कि गुलजार व उसकी पत्नी सोमवार की शाम को होटल में आये थे । मंगलवार की सुबह गुलजार ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं है वह किसी डॉक्टर के बारे में पूछ रहा था । साथ ही कहा कि उसका भाई मुरादाबाद से गाड़ी लेकर आ रहा है । किंतु दोपहर में उसका फोन बंद हो गया और कमरे का इंटरकॉम फोन भी नहीं उठा । जिसके बाद डुप्लीकेट चांबी से कमरा खोला गया जहां बिस्तर में महिला की लाश पड़ी थी । जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।