नैनीताल । उत्तराखंड शासन में सिंचाई विभाग व लघु सिंचाई
विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल की फोटो व उनका प्रोफाइल एक साइबर अपराधी ने अपने मोबाइल नम्बर 7076522681 की डीपी पर लगायी है तथा वह यह व्यक्ति लोगों को मैसेज भेज रहा है।
मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए सेमवाल ने इसकी लिखित शिकायत देहरादून
जिले के पुलिस कप्तान को दे दी है। उन्होंने कप्तान को लिखे पत्र में कहा
है कि संभावना है कि यह व्यक्ति लोगों को ब्लैकमैल अथवा मेरे पदनाम का
दुरुपयोग कर सकता है। सेमवाल ने पुलिस कप्तान से अनुरोध किया है कि वह इस
गंभीर प्रकरण में विधि सम्मत कार्रवाई करें।