देहरादून । आजादी के अमृत महोत्सव के देशव्यापी आयोजन के अर्न्तगत विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर 03 जून 2022 को नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तराखण्ड द्वारा एक साईकिल रैली का आयोजन पैविलियन ग्राउण्ड देहरादून से घंटाघर, राजपुर रोड होते हुऐ वापस पैविलियन ग्राउण्ड तक किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपुर के विधायक खजान दास द्वारा युवाओ का अह्वान किया गया कि पृथ्वी को प्रदूषण से मुक्त बनाये एवं इसके लिये रोज साईकिल चलाये एवं देश के विकास में अपनी सक्रिय भागेदारी निभाये इसके साथ ही उनके द्वारा हरी झण्डी दिखा कर साईकिल रैली को रवाना किया गया। इससे पूर्व नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तराखण्ड के राज्य निदेशक श्री उमेश साहनी द्वारा
सभी अतिथियों एवं युवाओ का स्वागत करते हुऐ अवगत कराया कि सतत गतिशीलता एवं संस्कृति के लिए साईकल का प्रयोग जरूरी है, इस कड़ी में नेहरू युवा केन्द्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर 750 युवाओ द्वारा 7.50 कि०मी० साईकिल देश की राजधानी दिल्ली में चलायी जा रही है, साथ ही देश के सभी राज्यो की राजधानी में 75 युवाओ द्वारा 7.50 कि०मी० साईकिल चलायी जा रही है। तथा देश के 75 आईकानिक स्थलो जिनमे उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, एवं राज्य के सभी विकास खण्डों में रैली का आयोजन किया जा रहा है। साइकिल रैली में समापन अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि देहरादून नगर के प्रथम नागरिक / मेयर सुनील उनियाल द्वारा युवाओं को जीवन को खुशहाल बनाये साईकिल अपनाऐं साईकिल को अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाने का आह्वान किया गया तथा एस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जी०एस० रावत, अपर सचिव, खेल एवं युवा कल्याण द्वार युवाओं से अपील की गई कि समाधान बने, प्रदूषण नही साईकिल चलाये पृथ्वी बचाने की नसीहत दी गयी। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र, खेल विभाग, एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहे। साईकिल रैली में लगभग 150 लोगो द्वारा भाग जिया गया। कार्यक्रम का संचालन डा० योगेश धस्माना, पूर्व जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया