नैनीताल । बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल में कई वर्षों तक हड्डी रोग विशेषज्ञ रहे डॉ0 जी एस त्रिपाठी का 30 मार्च को बरेली में निधन हो गया । वे बरेली में अपनी पत्नी डॉ0 पुष्पा त्रिपाठी के साथ रह रहे थे । डॉ0 पुष्पा त्रिपाठी बरेली मंडल की अपर निदशक चिकित्सा स्वास्थ्य हैं ।

ALSO READ:  साहित्य, संस्कृति, कला पर आधारित  '10 वां हिमालयन इकोज़ फेस्टिवल' नैनीताल में शुरू हुआ । केंद्रीय राज्य मंत्री जतिन प्रसाद सहित कई प्रसिद्ध रचनाकार, लेखक भाग ले रहे हैं फेस्टिवल में ।

 

डॉ0 जी एस त्रिपाठी ने पृथक उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यू पी कैडर लिया था और वे नैनीताल से स्थान्तरित होकर लखनऊ चले गए थे । दो वर्ष पूर्व वे सेवानिवृत्त हो गए थे । बताया गया है कि 30 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया । उनके निधन पर यहां चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ ने दुख व्यक्त किया है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page