नैनीताल । बी डी पांडे अस्पताल नैनीताल में कई वर्षों तक हड्डी रोग विशेषज्ञ रहे डॉ0 जी एस त्रिपाठी का 30 मार्च को बरेली में निधन हो गया । वे बरेली में अपनी पत्नी डॉ0 पुष्पा त्रिपाठी के साथ रह रहे थे । डॉ0 पुष्पा त्रिपाठी बरेली मंडल की अपर निदशक चिकित्सा स्वास्थ्य हैं ।
डॉ0 जी एस त्रिपाठी ने पृथक उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यू पी कैडर लिया था और वे नैनीताल से स्थान्तरित होकर लखनऊ चले गए थे । दो वर्ष पूर्व वे सेवानिवृत्त हो गए थे । बताया गया है कि 30 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया । उनके निधन पर यहां चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ ने दुख व्यक्त किया है ।