केआईआईटी कैम्पस ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई 24वीं राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीवॉल चौम्पियनशिप में कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा ने वेटरन्स ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्यालय एवं राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में भारत के 24 राज्यों से आई 24 टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ० के०के० पांडेय ने बताया कि क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा एवं श्री रघुवीर बंगारी ने उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने पहले मैच में उत्तर प्रदेश की टीम को 21-11 एवं महाराष्ट्र को 21-27 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में राजस्थान को 21-15 से पराजित कर राष्ट्रीय सीनियर टेनिस वॉलीवॉल चौम्पियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी के साथ जहाँ उत्तराखंड के ही श्री पूरन सिंह बिष्ट ने एकल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया वहीं उत्तराखंड की महिला टीम ने भी मध्यप्रदेश, हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर की टीम को हराकर शानदार प्रदर्शन किया।
क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डॉ० शर्मा की ये उपलब्धि युवाओं को संदेश देती है कि युवा पीढी के लिए खेल एक अच्छा विकल्प है युवा पीढ़ी को पढाई के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो० एन०के० जोशी, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, प्रो० अतुल जोशी, प्रो० ललित तिवारी, प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो० गिरीश रंजन तिवारी, डॉ० महेंद्र राणा, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० रितेश साह, डॉ० विनोद जोशी, डॉ० गगनदीप होती, डॉ० संतोष कुमार, श्री विधान चौधरी एवं श्री प्रकाश पांडेय सहित समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारी संगठन ने बधाई दी।