जिला पंचायत, नैनीताल के जनपद नैनीताल की विभागीय विकास कार्यों की समीक्षा दिनांक 04/02/2023 को 12:30 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम हल्द्वानी, के सभागार में श्रीमती बेला तोलिया मा० अध्यक्ष महोदया जिला पंचायत, नैनीताल की अध्यक्षता में आहूत की जाती है।
बैठक की कार्यसूची निम्नवत हैं।
(1) पिछली बैठक दिनांक 29/01/2021 की कार्यवाही की पुष्टि पर विचार विमर्श । (2) जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा सम्पादित कराये जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा । अन्य विषय माननीय अध्यक्ष महोदया की अनुमति से ।
ह०/-
( बेला तोलिया) अध्यक्ष,
जिला पंचायत, नैनीताल।