नैनीताल । भुजिया घाट के निकट नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई । ज्योलीकोट चौकी से प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार को हल्दूनायक, पोखरा हल्द्वानी निवासी 25 वषीय अनिकेत रैक्वाल पुत्र गोविन्द रैक्वाल सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए भुजियाघाट गया हुआ था। जहां वह दोस्तों के साथ नहाने के लिए नदी में उतर गया। इस बीच वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस पर उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग नदी की तरफ दौड़े और अनिकेत को बाहर निकाला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।