नैनीताल । एक सड़क हादसे में सेना के एक पैरा कमांडो की मौत हो गई है। मृतक की पहचान हिमांशु मेहरा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर के करनपुर गांव निवासी हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा सेना में पैरा कमांडो के पद पर कार्यरत था। वह परिवार के शादी समारोह में भाग लेने छुट्टी पर घर आया था ।
शुक्रवार को वह कानिया से बाइक में सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था। किन्तु करनपुर इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक फौजी की उम्र महज 23 वर्ष बताई गई है। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।