जानवरों के पानी पीने के लिये पानी भरकर आंगन में रखे गए टब में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार बाजपुर के ग्राम महेशपुरा निवासी रूपबसंत सैनी की डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी घर के आंगन में खेल रही थी। वह खेलते खेलते घर के आंगन में रखी पानी से भरी बड़ी बाल्टी(टब) के पास पहुंच गई, वहीं पर पानी से खेलने लगी। अचानक वह बाल्टी में गिर गई और इसकी भनक किसी को नहीं लगी।
बच्ची के पिता रूपबसंत अपनी सब्जी की दुकान पर गया था, जबकि उसकी पत्नी रानी घर की छत पर गोबर के उपले बनाने के लिए गई थी। परिवार की अन्य महिलाएं कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर में काम करने गई थी। पास में सो रहे बड़े भाई देव ने जब उठकर देखा तो उसकी बहन बाल्टी में पड़ी थी।
रूपबसंत ने बताया कि बेटे देव ने तुरंत अपनी मां को सूचना दी और मां ने आकर मासूम बच्ची को अचेतावस्था में बाल्टी से बाहर निकाला, जिसे आनन फानन में ही अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। बेटी की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है।