नैनीताल । कुमाऊं मंडल विकास निगम की शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर अहम फैसले लिए गए ।
निगम मुख्यालय में हुई बैठक में पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल भी शामिल हुए थे । जबकि शासन के कुछ अन्य अधिकारी वी सी के जरिये बैठक में शामिल हुए ।
निगम के कम्पनी सचिव नवीन बोहरा के अनुसार बैठक में तय हुआ कि निगम कर्मियों को 2021 में स्वीकृत 11 फीसदी डी. ए. का लाभ दिया जाएगा । जिसका फायदा सेवानिवृत्त कर्मियों को भी मिलेगा । इस देनदारी में निगम को करीब 90 लाख का व्यय भार उठाना पड़ेगा ।
बोर्ड बैठक ने निगम कर्मियों को सातवें वेतनमान के अनुसार ए सी पी का लाभ देने को भी मंजूरी दी ।
निगम में कार्यरत संविदा कर्मियों के मानदेय में बढोत्तरी का भी अहम फैसला लिया गया । इस फैसले से निगम में कार्यरत कम आय वर्ग के कार्मिकों को बढ़ी राहत मिलेगी । बैठक में मानदेय कितना बढ़ाया जाएगा,इसका खुलासा नहीं किया गया ।
बैठक में सबसे अहम मुद्दा निगम कर्मचारियों के ढांचे का नए सिरे से गठन करने व उसे स्वीकृति के लिये शासन को भेजने से सम्बंधित था । बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई । इसके अलावा कुछ अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई ।
इससे पूर्व बोर्ड बैठक में पहुंचे पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल का निगम के प्रबंध निदेशक विनीत कुमार,महाप्रबंधक विजयनाथ शुक्ल,वित्त नियंत्रक रिचांशु शुक्ल आदि ने स्वागत किया ।