नैनीताल । देहरादून में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने ऐपण कला में माहिर भीमताल की पूजा पडियार सहित 10 लोगों को “द रीयल हीरोज- प्राइड ऑफ उत्तराखण्ड” सम्मान प्रदान किया । सम्मानित होने वाले लोगों में 5 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल थे । जो अलग अलग क्षेत्रों संस्कृति,साहित्य,संगीत,कला,खान पान आदि में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं । पूजा पडियार सम्मानित होने वाले कलाकारों में सबसे कम उम्र की हैं ।
पूजा पडियार ने उत्तराखंड की प्रमुख सांस्कृतिक विधा ऐपण को नई ऊंचाइयां दी हैं । उनके द्वारा तैयार किये जा रहे ऐपण काफी काफी लोकप्रिय हुए हैं ।
उन्होंने इस सम्मान के लिये आयोजक न्यूज नेशन/न्यूज स्टेट उत्तराखण्ड के प्रति आभार जताया है ।
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता,पिता दीदी और भाई, केन्द्रीय विद्यालय भीमताल व डी एस बी परिसर नैनीताल के बैचलर ऑफ फ़ाईन आर्ट के सभी शिक्षकों को दिया है ।
पूजा पडियार ने भीमतालवासियों का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग व समर्थन से उन्हें यह सम्मान मिला ।