देहरादून । डोईवाला विधान सभा के रानी पोखरी बालिका इंटर कॉलेज के समीप स्थानीय विधायक
व्रज भूषण गैरोला के कार्यक्रम में अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी ने आशा कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल के साथ प्रतिभाग किया और विधायक श्री भूषण को अपनी 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु चर्चा की ।
आशा कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू नेगी ने प्रोत्साहन राशि व मानदेय दिलाये जाने की मांग की । उन्होंने आशा फेसिलिलेटरों की मोबिलिटी 20 दिन के बजाय 30 दिन करने सहित आशा वर्कर्स की लंबित मांगों के निराकरण का आग्रह किया । इस दौरान रेनू नेगी आशा कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,सरिता राणा, आराधना, रेखा रावत, विजय लक्ष्मी पुंडीर, रेखा देवी,हरजीत कौर, सोना देवी, शकुंतला देवी, कृष्णा भंडारी आदि मौजूद रहे।
विधायक श्री भूषण ने रेनू नेगी को जल्द से जल्द राज्य प्रोत्साहन राशि व अन्य 6 सूत्रीय मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया।