दिल्ली एम सी डी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है । पार्टी ने लगभग स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है ।
अपरान्ह सवा दो बजे तक प्राप्त रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी को 250 सीटों में से 134 व भाजपा को 103 सीटें मिली हैं । जबकि कांग्रेस के खाते में 10 सीटें गई हैं । दिल्ली एम सी डी में पिछले 15 सालों से भाजपा का कब्जा था ।