कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग में उषा सिंगला मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 85 मरीजों को स्वास्थ्य सलाह एवं चिकित्सीय जांच की गई।

विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनीता सिंह ने बताया कि विभाग में उषा सिंगला मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नई दिल्ली से प्रतिष्ठित चिकित्सक राजीव सिंगला एवं मनोचिकित्सक श्वेता सिंगला ने शिरकत की एवं कुल 85 मरीजों की विविध जांच और स्वास्थ सलाह दी गई। शिविर में इसके अतिरिक्त विभिन्न चिकित्सीय जांच में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच, न्यूरोलॉजिकल जांच, लिपिड जांच सहित विभिन्न जांच भी की गई एवं दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर के सफल आयोजन में नीति वर्मा, सारिका राणा, जानवी महेंद्र बिष्ट, विनोद दुमका, अनिता खोलिया, अदिति रौतेला, नरेंद्र नेगी, पुष्कर ढैला, लियाकत अली, ललित उपाध्याय, संतोष बुधलकोटी का विशेष योगदान रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page