नैनीताल । सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में शुक्रवार को देवकी देवी कुंदन लाल साह ट्रस्ट द्वारा छात्रों को छाताऐं वितरित की गयी। ट्रस्ट के सचिव अवकाश प्राप्त शिक्षक दुर्गादास साह ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी तथा छात्रों को शिक्षा से सम्बंधित कोई भी जरूरत होने पर उसे पूरा करने की बात कही।
प्रधानाचार्या मनोज कुमार पांडे ने सभी अतिथियों का स्वागत कर भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करने की बात कही।
इस अवसर पर समाज सेविका डॉ0 सरस्वती खेतवाल, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्या सुधा साह, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्या डॉ मंजू पाल ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, गणेश दत्त लोहनी, ललित जीना, शैलेन्द्र चौधरी, राजेश लाल,रितेश साह राजेश कुमार, तारा जोशी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन डॉ गौरव भाकुनी द्वारा किया गया।