नैनीताल ।  उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की भवाली शाखा से जुड़े  कर्मचारियों सोमवार को  परिवहन निगम द्वारा एजेंसी के माध्यम से की जा  भर्तियों के विरोध में  धरना प्रदर्शन कर निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की ।

संघ के अध्यक्ष किशोर सागर अध्यक्षता  और नरेश पाल के संचालन में  हुए इस प्रदर्शन में  परिवहन निगम में चालक परिचालकों की आपूर्ति हेतु नियुक्ति एजेंसी के साथ किए गए अनुबंध को तत्काल समाप्त कर  उक्त एजेंसी द्वारा की जा रही 233 चालकों एवं 356 परिचालकों के भर्ती पर रोक लगाने की मांग की गई  तथा भविष्य में परिवहन निगम में एजेंसी प्रथा की योजना समाप्त करने की मांग दोहराई ।
कर्मचारी नेताओं ने परिवहन निगम में कार्यरत संविदा चालक परिचालक को जिन्हें निरंतर सेवा में 240 दिन से अधिक हो चुके हैं से अनुबंध भरने की बाध्यता समाप्त  करने,परिवहन निगम में 3500 विशेष श्रेणी/संविदा में कार्यरत चालक-परिचालक-कार्याशाला कर्मचरियों को नियमित करने की मांग की । उन्होंने 23 अगस्त को हल्द्वानी बस स्टेशन में होने वाली क्षेत्रीय बैठक को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई ।
बैठक में मंडल अध्यक्ष एल डी पालीवाल, शाखा मंत्री दिनेश दुमका, नरेश पाल, जावेद अली, हर्षवर्धन ,प्रकाश यशपाल आर्य , पंकज जोशी, संतोष चंद्र, प्रेमचंद्र, किशन बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, प्रताप सिंह कौशल किशोर, सुरेखा शर्मा,सुभाष चंद्र, राजेंद्र कुमार जाटव हरजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page