नैनीताल । जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के तत्वाधान में शनिवार को शिक्षक,विद्यार्थी जनपद स्तरीय कला प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया । प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने देहरादून जाएंगे ।
इस प्रतियोगिता के पोस्टर विधा के शिक्षक वर्ग में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज सुंदरखाल के भूपेंद्र चौधरी,लोक चित्रकला के शिक्षक वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कालेज खुर्पाताल की सन्ध्या आर्य व लघु चित्रकला में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी की शिक्षिका हिमानी प्रथम रही । जबकि विद्यार्थी वर्ग के शिल्पकला मुखौटा में रा इ का दोगड़ा की तनीषा जीना प्रथम रही ।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक डायट के डॉ0 ज्योर्तिमय मिश्र थे । जबकि प्रतियोगिता का संचालन मनोज चौधरी ने किया ।डायट के प्राचार्य ने इस मौके पर पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के महत्व की चर्चा की साथ ही कला की बारीकियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया ।
प्रतियोगिता के संचालन में कुसुमलता वर्मा,राजेश जोशी,रेखा तिवारी व डायट के प्रशिक्षुओं ने सहयोग किया ।