नैनीताल । संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं मंडल विकास निगम का अधिवेशन पर्यटक आवास गृह सूखाताल में सोमवार को आयोजित हुआ। अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
महासंघ के अध्यक्ष के लिए दिनेश गुरु रानी को 27 वीं बार चुना गया। यह कर्मचारी संगठनों के लिए एक रिकॉर्ड है। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर द्वारा शपथ दिलाई गई। साथ ही आवास गृह परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। इस मौके पर एम डी ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा । दिनेश गुरुरानी ने कहा कि निगम में सबसे बड़ी समस्या लंबे समय से संविदा में कार्य कर रहे कार्मिकों के नियमितीकरण की है । इसके अलावा निगम को आर्थिक रूप से मजबूत किया जाना है। इसके लिए महासंघ संघर्ष करेगा। महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला ने कहा की अब नियमितीकरण की लड़ाई के लिए सभी संविदा कर्मचारियों को आगे आना होगा। कार्यकारिणी के चुनाव का संचालन महामंत्री गुमान सिंह कुमटिया ने किया। महासंघ के लिए गुमान सिंह कुमतिया को महामंत्री,संयोजक दिनेश सागुडी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कंचन चंदोला, रमेश कपकोटी, पितांबर दुमका, गौतम कुमार, कैलाश आर्य ,गणेश चन्याल, त्रिभुवन पुनेठा, संदीप सहाय, धर्मानंद जोशी ,महेंद्र आर्य ,मंजूल सनवाल रमेश पंत , कोषाध्यक्ष तारा दत्त भट, वेद प्रकाश भट्ट , दीपक पांडे, महिमन कफलिया, सुरेंद्र नेगी, गिरीश भट्ट, ललित सहाय, हरीश पांडे आदि मौजूद थे।