नैनीताल । उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में दीपावली अवकाश घोषित हो गया है । हाईकोर्ट अब 20 नवम्बर सोमवार को खुलेगा ।
हाईकोर्ट के कलेंडर के मुताबिक 13 से 17 नवम्बर तक दीपावली अवकाश घोषित है । जबकि 11 व 12 नवम्बर और 18 व 19 नवम्बर को शनिवार व रविवार का अवकाश है ।