नैनीताल। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार को  नैनीताल  के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन का जायजा लिया। इस दौरान उनके द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इन्टर कालेज नैनीताल की बारहवीं कक्षा की छात्रा ईशा द्वारा केदारनाथ की ऐपणनुमा सुन्दर पेंटिंग बनाये जाने पर छात्रा को पांच सौ रूपये का नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की स्कूली शिक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश भी दिये।

महानिदेशक ने जीजीआईसी में प्रत्येक कक्षा-कक्षों में जाकर शिक्षण कार्य को देखा तथा छात्राओं से किताबी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान के कई प्रश्नों के जवाब पूछे। उन्होंने वर्चुअल रियेलिटी कक्षा-कक्ष, स्मार्ट क्लाश तथा कम्प्यूटर कक्ष में छात्राओं को दी जा रही शिक्षण गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी। महानिदेशक ने विद्यालय में पठन-पाठन अनुशासित कक्षा-कक्षों एवं अन्य गतिविधियों पर प्रधानाचार्य सावित्री दुगताल की प्रशंसा की। उन्होंने प्रधानाचार्य को छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिये और बेहतर प्रयास किये जाने के निर्देश दिये।

ALSO READ:  डॉ. मोहित रौतेला को मिला "एक्सीलेंस इन एकेडमिक अवार्ड 2024" । कई लोगों ने दी बधाई ।

महानिदेशक ने राजकीय इन्टर कालेज ज्योलीकोट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्यों का जायजा लेते हुये स्कूली छात्र/छात्राओं का लेख सुधारे जाने तथा नोट्स बनाये जाने हेतु शिक्षकों को निर्देश दिये। महानिदेशक ने विद्यालय में गिरती छात्र संख्या पर भी चिन्ता जाहिर की। उन्होंने कहा विद्यालय में छात्र संख्या में वृद्धि के साथ शिक्षा के अधिगम स्तर को और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को कडी मेहनत करनी होगी।

ALSO READ:  हल्द्वानी डिग्री कॉलेज ने जीती अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता । 7 कॉलेजों ने लिया था प्रतियोगिता में हिस्सा ।

इस अवसर पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ लीलाधर व्यास, अपर निदेशक बेसिक अजय नौडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी के०एस० रावत तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला आदि थे।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page