डी जी पी,का तीन द्विवसीय कुमाऊं दौरा ।

नैनीताल । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार बुधवार की शाम तीन दिवसीय कुमाऊं भ्रमण के तहत नैनीताल पहुंचे । उन्होंने शाम को मां नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की । वे कल (आज) नैनीताल व उधमसिंहनगर की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे । जबकि शुक्रवार को अल्मोड़ा-बागेश्वर की समीक्षा होगी । शनिवार को वे पी ए सी रुद्रपुर का निरीक्षण करेंगे ।

    नयना देवी मंदिर में पत्रकारों से वार्ता में डी जी पी ने कहा कि वे डी जी पी का चार्ज लेने के बाद पहली बार कुमाऊं दौरे पर हैं । क्योंकि लोक सभा चुनाव,चार धाम यात्रा,मानसून सीजन में दैवीय आपदाओं के कारण वे यहां नहीं आ सके थे और अब कुमाऊं के कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं ।
  डी जी पी ने बताया कि राज्य में वर्तमान में पुलिस में करीब 28 हजार पद स्वीकृत हैं । लेकिन इनमें से 4 हजार से अधिक पद रिक्त हैं । इन रिक्त पदों को भरने के लिये भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है और एक से सवा साल के भीतर रिक्त पद भर लिये जाएंगे । उन्होंने कहा कि ये स्वीकृतियाँ वर्तमान आबादी के मुताबिक कम हैं जिसमें बढोत्तरी का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा ।
 उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं जानने के लिए पुलिस सम्मेलन का भी आयोजन किया है जहां सभी लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे।भ्रमण के दौरान जनता के साथ मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी जानेंगे। डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कुमाऊं का क्षेत्र पर्यटन तीर्थाटन और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष महत्व रखता है। इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस व्यवस्था सुदृढ़  की जाएगी। नैनीताल पहुंचे डीजीपी ने कहा कुमाऊं नेपाल और चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है ऐसे पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ मिलकर लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी प्रकार की अवांछित घटना न घट सके।
 उत्तर प्रदेश के आईएएस अधिकारी के घर 50 करोड़ की चोरी मामले में डीजीपी का कहना है केवल मीडिया के माध्यम से चोरी की जानकारी उन तक पहुंची है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई शिकायत उन तक नहीं पहुंची है अगर कोई शिकायत पहुंचेगी उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।
   इससे पूर्व डी आई जी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र रावत,एस एस पी प्रह्लाद नारायण मीणा व अन्य ने उनकी आगवानी की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page