नैनीताल । अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं, लीलाधर व्यास ने शनिवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ध्याड़ी, राजकीय इंटर कॉलेज दन्या,राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछीना का औचक निरीक्षण कर इन विद्यालयों में पठन पाठन के स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए । उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारियों से विद्यालयों का समय समय पर औचक निरीक्षण कर आख्या भेजने के निर्देश दिए । अपर निदेशक ने बायोमैट्रिक मशीन के जरिये उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश पुनः दिए हैं ।
विगत दिवस पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के बाद शनिवार को अपर निदेशक ने धौलादेवी ब्लॉक के ध्याड़ी व दन्या के विद्यालयों का निरीक्षण किया । वे राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ेछिना में भी पहुंचे । उन्होंने इन विद्यालयों के विभिन्न कक्षाओं में जाकर बच्चों से सवाल जवाब किए । उन्होंने इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से पठन पाठन में सुधार करने के निर्देश दिए । इस निरीक्षण में अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षा अधिकारी अम्बा दत्त बलौदी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नैनीताल जगमोहन रौतेला आदि भी शामिल थे ।
अपर निदेशक श्री व्यास ने बताया कि विद्यालयों का औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा ।