अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश ।
नैनीताल । प्रदेश के शहरी विकास निदेशक नितिन भदौरिया ने बुधवार को नैनीताल नगर पालिका के कार्यों की समीक्षा की ।
पालिका सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशक शहरी विकास श्री भदौरिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पालिका कर्मचारियों को प्रत्येक माह अनिवार्य रुप से वेतन एवं पेंशन का भुगतान किया किया गया। सफाई कार्य में लगे कार्मिकों/पर्यावरण मित्रों को अनिवार्य रुप से सफाई सामग्री (बर्दी, ग्लब्ज, रेनकोट, रेक, गमबूट,सैनीटाईजर, मास्क आदि) उपलब्ध करवायी जाय। उन्होंने नगर को स्वच्छ बनाने, बरसाती नालियों की निरन्तर सफाई व्यवस्था किये जाने एवं बरसात से पूर्व समस्त नालियों की सफाई करने के भी निर्देश दिए ।
शहरी विकास निदेशक ने पालिका की आय में वृद्धि के प्रयास करने, सम्पत्ति कर वसुली समय से करने को कहा । उन्होंने कहा कि पालिका स्तर से जनहित में होने वाले बड़े बजट के कार्यों हेतु पालिका द्वारा प्रेषित विशेष प्रस्ताव के आधार पर शासन स्तर से धनराशि आवंटित की जायेगा।
उन्होंने पालिका के स्टोर अनुभाग में सामग्रियों की व्यवस्थ व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरस्त रखने तथा रैन बसेरा में निराश्रितों हेतु आवश्यक व्यवस्था करने, नगर पालिका परिषद, नैनीताल अन्तर्गत मलिन बस्तियों एवं वार्डों में फॉगिंग एवं कीटनाशक का छिड़काव निरस्तर करने को कहा । उन्होंने पालिका में रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया ।
बैठक में सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार, प्रशासक कृष्णनाथ गोस्वामी, अधिशासी अधिकारी अतुल भण्डारी, अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूजा, कार्यालय अधीक्षक शिवराज सिंह नेगी, विविध लिपिक संजय कनवाल, पैरोकार मोहन चन्द्र, कर निरीक्षक हिमांशु चन्द्रा, स्टोर कीपर राजेन्द्र जोशी, एस डब्ल्यू एम सेल लिपिक हेमन्त बाल्मीकि, स्वास्थ्य लिपिक राहुल वाल्मीकि, स्टेनो हरीश चन्द्र मेलकानी एवं सूरज चौहान, जफर अली तथा अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।