नैनीताल । वनस्पति विज्ञान की शोध छात्रा जोया साह ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी है।
जोया ने वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर में यह परीक्षा दी । उन्होंने ‘इंपैक्ट ऑफ क्लाइमेट चेंज ऑन फॉरेस्ट एंड फार्मिंग सिस्टम इन ए पार्ट ऑफ वेस्टर्न हिमालय’ विषय पर शोध किया । परीक्षक दिल्ली विश्वविधालय की वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो. विष्णु भट्ट रहे । जोया ने शोध कार्य डॉ. धनी आर्य अल्मोड़ा विश्वविधालय तथा डॉ., चंद्रशेखर जीबीपी पर्यावरण संस्थान श्रीनगर के निर्देशन में पूर्ण किया । विभागाध्यक्ष प्रो. बरगली द्वारा परीक्षा संपन कराई गई ।
इस अवसर पर प्रो. ललित तिवारी ,डॉ. कपिल खुलबे,डॉ. हेम जोशी , डॉ. नवीन पांडे ,डॉ. हर्ष चौहान ,डॉ. प्रभा पंत,वर्तिका,डॉ. धनी, गीतांजलि,वसुंधरा,दिशा, आनंद,चारू सहित शोध छात्र प्रांजलि,लता,कविता, श्रुति शर्मा, श्रीधर आदि उपस्थित रहे ।