नैनीताल । उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ नैनीताल की रामगढ़ ब्लॉक शाखा की रविवार को हुई बैठक में “बाल वाटिका” में आंगनबाड़ी केंद्रों को डालने से पूर्व सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग की गई कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बाल विकास के अधीन होंगे या शिक्षा विभाग के ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत बाल पलाश से प्राप्त होने वाली सामग्री या तो आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचाई जाय या फिर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इसका यात्रा व्यय दिया जाए । बैठक में तय हुआ कि इस सम्बंध में वे शीघ्र जिला कार्यक्रम अधिकारी से मिलेंगे और उन्हें ज्ञापन देंगे ।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को मानदेय प्रतिमाह स्पष्ट विवरण के साथ दिया जाय । इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिमाह होने वाली बैठक का यात्रा भत्ता दिया जाए ।साथ ही भवन किराया व मोबाइल रिचार्ज का भुगतान भी हर माह किया जाए ।
इस आवश्यक बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कु.शोभा द्वारा की गई । बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट,भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री वीरेंद्र खंकरियाल,संगठन मंत्री मदन गैड़ा, सदस्य विकास जोशी, उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की संगठन मंत्री प्रेमा बिष्ट सहित रामगढ़ ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद थी ।