नैनीताल ।  ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस  नैनीताल द्वारा शनिवार को तल्लीताल स्थित प्रेमरोज होटल में कॉन्फ्रेंस का जोनल सेमीनार आयोजित किया गया ।

   इस सेमीनार में कॉन्फ्रेंस की 13 शाखाओं से 26 स्टैंडिंग कमेटी सदस्य तथा दिल्ली से महासचिव मंजू काक, ट्रेजरार उपासना सिंह, निशी जैन,नीरू जैन,  देहरादून से अक्षरा आदि ने अपने अपने संस्थाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की । सेमीनार की मुख्य अतिथि  वरुणा अग्रवाल  (आई ए एस ) संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल, विशिष्ट अतिथि  डॉ.सरस्वती खेतवाल (नगर पालिका अध्यक्ष) नैनीताल थी ।
   इस मौके पर ऑल इंडिया स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य मंजू कोटलिया ने सभी सदस्यों  का स्वागत किया । जिसके बाद विभिन्न शाखाओं से आए सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
  मुख्य अतिथि  वरुणा अग्रवाल ने ऑल इंडिया वुमेन्स कॉन्फ्रेंस के कार्यों की सराहना की ।
और संस्था और ब्रांच के सदस्यों को साधुवाद देते हुए संस्था को पूर्ण सहयोग का आश्वाशन दिया।
  सेमीनार में राष्ट्रीय महासचिव मंजू काक, निशि जैन,  नैनीताल अध्यक्ष मुन्नी तिवारी ने संस्था द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में सभी सदस्यों को अवगत कराया ।
   सेमीनार के अंत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की घोर निन्दा की गई व 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
    मंच संचालन तारा बोरा द्वारा किया गया । सेमीनार को सफल बनाने में अध्यक्ष मुन्नी तिवारी,  सचिव प्रीति  शर्मा,  मंजू कोटलिया तारा बोरा (प्रधानाचार्य), गीता पांडेय, तारा बोरा, तारा राणा, रेखा पंत, मीनू बुधलाकोटी, नीमा पाण्डेय, आशा शर्मा , ईशा शाह , नंदिनी पंत, अमिता शाह, रेखा पंत,जितेन्द्र भट्ट, चिराग बिष्ट, इमरान , दीपक कोटिलिया,पार्वती मेहरा, रेखा त्रिवेदी आदि की विशेष भूमिका  रही ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page