नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका में गुरुवार की अपरान्ह में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के व्यवहार से नाराज सभासदों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया । इस दौरान पालिकाध्यक्ष द्वारा पुलिस बुलाने से सभासद और नाराज हो गए । उन्होंने कल (आज) शुक्रवार को पुनः पालिका कार्यालय में इस मुद्दे पर चर्चा करने व 22 नवम्बर को बुलाई गई बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है । बैठक में भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के समर्थित सभासद मौजूद थे ।

 

    बताया गया कि गुरुवार की अपरान्ह में सैनिक स्कूल वार्ड की सभासद ललिता (लता) दफौटी किसी काम के लिये पालिकाध्यक्ष के कक्ष में गई । जहां इन दिनों ऑडिट का काम चल रहा है । जिससे नाराज पालिकाध्यक्ष ने सख्त लहजे में सभासद लता दफौटी को कमरे से बाहर कर दिया । जिससे रूष्ट होकर सभासद दफौटी ने अन्य सभासदों को मामले की जानकारी दी तो अधिकांश सभासद पालिका कार्यालय पहुंच गए । सभासद लता दफौटी के मुताबिक उन्हें पालिकाध्यक्ष के कमरे में ऑडिट का काम होने की जानकारी नहीं थी और न ही उन्हें पालिकाध्यक्ष में कक्ष में जाने से किसी ने रोका ।  कहा यदि वह पालिकाध्यक्ष के कक्ष में चले भी गई तो सभासद होने के नाते इतना बड़ा अपराध भी नहीं था । उन्हें अच्छे व्यवहार के साथ बाहर जाने को कहा जाता । दूसरी ओर ऑडिट के दौरान एक अन्य महिला पालिकाध्यक्ष के कमरे में मौजूद थी ।
  पालिकाध्यक्ष के व्यवहार से नाराज सभासदों के पालिका कार्यालय पहुंचने के बाद हंगामे के दौरान पालिकाध्यक्ष के कमरे का एक शीशा टूट गया । जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने मौके पर मल्लीताल कोतवाली से पुलिस बुला ली । जिससे सभासद और नाराज हो गए । नाराज सभासदों ने बैठक कर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और 22 नवम्बर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है । पालिकाध्यक्ष के व्यवहार से ये सभासद लम्बे समय से नाराज हैं ।
  इस दौरान वरिष्ठ सभासद व पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, गजाला कमाल,लता दफौटी,भगवत रावत,राकेश पंवार, जितेंद्र पांडे,अंकित चन्द्रा,काजल आर्या,बाबूलाल,गीता उप्रेती आदि मौजूद थे ।
 इस मामले में पालिकाध्यक्ष से उनका पक्ष जानने के लिये फोन किया गया लेकिन उन्होंने बात नहीं की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page