नैनीताल। जिला बार नैनीताल के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर विभिन्न न्यायालयों के नैनीताल मुख्यालय से शिफ्टिंग को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा पदाधिकारियो का कहना था कि नैनीताल जिले मुख्यालय से लगातार न्यायिक कोर्टो का स्थानांतरण किया जा रहा है जो उत्तराखण्ड राज्य भावना के अनुरूप नही है पहाड़ी राज्य होने के बाद भी लगातार पहाड़ की उपेक्षा की जा रही है राज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुवे कहा कि नैनीताल से स्थानांतरित सभी कोर्टो को वापस करने के साथ ही उत्तराखण्ड में कार्यरत सभी नये न्यायालयों न्यायिक अभिकरणों को नैनीताल में स्थापित करने की मांग करी इन दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज साह, सचिव दीपक रुबाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सुयाल, पूर्व सचिव मनीष मोहन जोशी, पूर्व अध्य्क्ष ओंकार गोस्वामी, ए डी जी सी राम सिंह रौतेला, दया किशन पोखरिया सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।