नैनीताल । मल्लीताल खड़ी बाजार को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा हैरिटेज स्ट्रीट के रूप में सुसज्जित किया जा रहा है ।इस बाजार को कुमाऊंनी शिल्प शैली में आकर्षक ढंग से सजा भी दिया गया है । लेकिन खड़ी बाजार के दुकानदार दोनों ओर से 4 फिट से अधिक सड़क को घेर रहे हैं । यहां तक कि कुछ लोग बीच सड़क में भी अपना सामान सजा रहे हैं । जिससे लाखों रुपये कगरच कर सजाई जा रही बाजार की सुंदरता नजर नहीं आ रही है । जिसकी शिकायत के बाद बुधवार को नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम ने बाजार का निरीक्षण कर व्यापारियों को सड़क में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी । इस टीम ने बड़ा बाजार का भी निरीक्षण किया । इस टीम ने आज माल रोड का भी निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में देखा गया कि दुकानों के बाहर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा था । जिस पर तुरंत सामान अंदर करवाया गया एवं माल रोड में गोलगप्पे, कॉस्मेटिक सामान जब्त कर 500-500 रुपए का चालान किया गया । इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, कोतवाल प्रीतम सिंह, कर अधीक्षक सुनील कुमार खोलिया, कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा, टीसी मोहन चिलवाल, गोविंद रावत, कॉन्स्टेबल शाहिद अली, बिलाल अली आदि कर्मचारी मौजूद थे ।