मेहरागांव सीट से भाजपा प्रत्याशी अम्बा आर्य भी पीछे ।
नैनीताल । नैनीताल जिले की सबसे अधिक चर्चित जिला पंचायत सीट रामड़ी आनसिंह पनियाली में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया व भाजपा के बागी प्रत्याशी डॉ. छवि कांडपाल बोरा में कड़ी टक्कर हो रही है । यहां कुछ गांवों में डॉ. छवि कांडपाल बोरा ने मामूली बढ़त बनाई थी ।
हालांकि बाद में छवि कांडपाल पिछड़ गई और चौथे राउंड तक बेला तोलिया ने करीब 600 मतों की बढ़त बना ली थी । लेकिन बाद के राउंड में वह बुरी तरह पिछड़ गई हैं । जहां से उनके लिये वापसी करना आसान नहीं है । अंतिम चरण की गणना पूरी होने के बाद बेला तोलिया चुनाव हार गई ।
इन दोनों प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर को देखते हुए मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है ।
इधर मेहरागांव सीट से भाजपा प्रत्याशी अम्बा आर्य भी निर्दलीय जिशान्त से करीब 400 मतों से पीछे चल रहे हैं ।
ढोली गांव जिला पंचायत सीट से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह नकदली चुनाव जीत गए हैं ।
रामगढ़ की सुपी जिला पंचायत सीट से निर्दलीय पूर्व प्रमुख पुष्पा नेगी ने निर्णायक बढ़त बना ली है । यहां भाजपा प्रत्याशी पिछड़ गई हैं ।