नैनीताल । ऑल सेन्ट्स कॉलेज नैनीताल का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव गुरुवार शायं से शुरू हो गया ।
    दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के पहले दिन रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।  कार्यक्रम की शुरूआत ईश्वर वंदना ‘हाउ ग्रेट दाऊ आर्ट’ व ‘हालेलूया’ में किये गये नृत्य से हुई। इसके बाद छात्राओं ने प्राचीन मंदिरों  पर आधारित शास्त्रीय नृत्य, भगवान विष्णु को अर्पित, तील्लानां शैली मे ओडिसी व भरतनाट्‌यम  प्रस्तुत कर दर्शकों को अभिभूत कर दिया।
छात्राओं ने वायलिन में प्रसिद्ध बॉलीवुड गीत ‘है अपना दिल तो आवारा व छूकर मेरे मन को’ प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी ।
 छात्राओं के समूह ने हिन्दी गाने ‘तू झूम, कुड़ी नु नचने दे’ व एक जिंदगी मेरी, गाकर विद्यालय मे ली गयी शिक्षा – दीक्षा का उनके सशक्तिकरण मे योगदान के महत्व को उजागर किया।  इसके उपरान्त ‘स्वारंजलि’ प्रस्तुत की गई । जिसमें छात्राओं ने सितार, तबला, जल तरंग, वायलिन, हार्मोनियम आदि अनेक शास्त्रीय वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी कर राग विहाग पेश किया ।
छात्राओं ने कुमाऊँनी लोक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति व सांप्रदायिक सौहार्द से रूबरू कराया ।
  ‘इंगलिश क्वायर’ में छात्राओं ने अंग्रेज़ी के कई अति उत्कृष्ट् अलंकृत गानों की पेशकश की। क्वायर ने कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा स्वरचित् गीत ‘वंडर ऑफ जॉय’ प्रस्तुत किया । व
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पी एल ट्रैवर्स की पुस्तक श्रृंखला मैरी पोपिन्स पर आधारित मैरी पोपिन्स का नाट्य रूपांतरण रहा जिसमें प्रिशा चड्ढा, समायरा गुप्ता, संजना पंत, आकर्शि निगम, वान्या सिंह, साइशा चड्ढा, आन्या त्यागी, यश्विनि साह व कई अन्य छात्राओं ने भूमिका निभाई व सभी दर्शकों की वाह- वाही बटोरी। कार्यक्रम के अंत मे छात्राओं ने वायलिन मे कॉलेज एंथेम व राष्ट्रीय गान की ताल को बजाया।
कार्यक्रम में ऑल सेंट्स कॉलेज की पूर्व छात्रा चांदनी अहलावत दबास जो कि प्राइम वीडियो पर ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ व नेटफ्लिक्स पर ‘इंडियन प्रीडेटर डायरी ऑफ ए सीरियल किलर जैसी कई डोकमेंट्रीज़ निर्मित कर चुकी हैं और वर्तमान में इंडिया टूडे ग्रुप के ओरिजिनल एंड स्पेशल प्रोजेक्ट्स की बिजनेस हैड के पद पर कार्यरत हैं मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय मे बिताए अपने दिन याद करते हुए कहा की वर्ष 1990 मे उन्होंने भी विद्यालय के इसी मंच पर अपनी अंतिम प्रस्तुति दी थी। उन्होंने कहा की वह अपने आप को मुख्य अतिथि न मानते हुए स्वयं को कार्यक्रम का मेज़बान मानती हैं। साथ ही उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों को सराहा व उन्हें इसी तरह अपनी प्रतिभा को निखारते रहने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर विशिष्ट अतिथि आगरा डायसिस, चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के बिशप व ऑल सेन्ट्स के बोर्ड के चेयरमैन डा. प्रेम प्रकाश हाबिल मौजूद रहे। साथ ही विद्यालय की गवर्निंग बॉडी के सदस्य  सुशील जरमाया, सेंट जॉर्जेस आगरा के प्रधानाचार्य  अक्षय जरमाया, सेंट जोसफ, नैनीताल के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटों, सेंट मेरीज़ नैनीताल की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, बिड़ला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, एल पी एस के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सेंट पॉल मुरादाबाद के प्रधानाचार्य डॉ पीटर  इमेनुएल, सनवाल् स्कूल नैनीताल की प्रधानाचार्या डी इमेनुएल, श्रीमती गर्ब्याल समेत कई अन्य पूर्व छात्रायें व वर्तमान छात्राओं के अभिभावक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इससे पहले इस कार्यक्रम का मंचन नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, शेरवुड कॉलेज, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, एल पी एस, सनवाल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भी किया गया।
ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कार्यक्रमों के सफल मंचन पर सभी छात्राओं, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों को बधाई दी।
संचालन मौली श्रीधर, स्नेहा सक्सेना, मितांशी चांगलानी, अरुसा बजाज, समायरा गुप्ता ने किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page