नैनीताल ।  हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा
 डॉ० भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय व्याख्यानमाला का गुरुवार को हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा समापन किया गया।
  इस अवसर पर न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने व्याख्यानमाला में प्रतिभाग करने वाले हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य पूरन सिंह रावत,  जयवर्धन काण्डपाल, त्रिभुवन सिंह फर्त्याल, नवनीश नेगी, आर० एस० सम्भल, कमलेश कुमार तिवारी, दीपा आर्या, टी०पी०
एस० टाकुली, अविदित नौरियाल व सुखवानी सिंह को सम्मानित किया ।
 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने की । जबकि संचालन महासचिव वीरेंद्र रावत ने किया । बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के बार सभागार में पहुंचने पर स्वागत किया ।
 इस अवसर पर डॉ० एम० एस० पाल चेयरमैन बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड,  एम० सी० काण्डपाल वरिष्ठ अधिवक्ता, पुष्पा जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता, अरविन्द कुमार शर्मा, रजत मित्तल, डी०सी० एस०रावत, सैय्यद नदीम खुर्शीद, जयवर्धन काण्डपाल, योगेश पचोलिया, मधु नेगी सामन्त, भुवनेश जोशी, विश्व प्रकाश बहुगुणा,
भूपेन्द्र सिंह कोरंगा, शैलैन्द्र नौरियाल, अक्षय लटवाल, मीना बिष्ट, कुन्दन सिंह, राजेश शर्मा, इन्दु शर्मा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page