नैनीताल । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी की पुत्री डॉ0 दीक्षा जोशी द्वारा आई ए एस की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 19 वीं रेंक हासिल करने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है । उनकी इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव सलोनी सहित पिथौरागढ़ में जश्न का माहौल है तथा लोग एक दूसरे को दीक्षा की इस उपलब्धि पर बधाई दे रहे हैं । डॉ0 दीक्षा ने एम बी बी एस की पढ़ाई जोलीग्रांट देहरादून से पूरी की है । उनकी मां गीता जोशी गृहणी हैं । उनके भाई ने पंतनगर विश्व विद्यालय से बी टेक किया है और वर्तमान में प्रिंसटन यूनिवर्सिटी अमेरिका से जलवायु परिवर्तन पर रिसर्च कर रहे हैं । उनके दादा दादी अपने पैतृक गांव सलोनी में रहते हैं । डॉ0 दीक्षा जोशी आई ए एस परीक्षा का परिणाम घोषित होते वक्त परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव में थी ।
डॉ0 दीक्षा जोशी की इस उपलब्धि पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, विमला अधिकारी,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट,पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज जोशी,हरीश राणा,विमल बिष्ट,सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, विश्वकेतु वैद्य सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने डॉ0 दीक्षा जोशी के पिता व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी को दूरभाष पर बधाई दी । विधायक सरिता आर्य व भाजपा नेता मनोज जोशी ने डॉ0 दीक्षा जोशी की इस उपलब्धि को उत्तराखण्ड के लिये गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा कि दीक्षा ने पूरे देश में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ।