कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ धीरज बिष्ट को उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय सोसाइटी फार रिसर्च एंड डेवलेपमेंट इन साईस, टैक्नोलाजी एंड एग्रीकल्चर तथा दिव्य हिमगिरी द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिवर्ष राज्य में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित शिक्षक पुरस्कारों में से बेस्ट टीचर 2022 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विगत 5 सितंबर को बीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्य भर में तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत एवम् उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया है। यह सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से उत्तराखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दिया गया। डा धीरज बिष्ट वर्ष अप्रैल 2011 से कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित भेषज विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं उनके द्वारा शिक्षण के अतिरिक्त शोध कार्यों में भी उल्लेखनीय कार्य किया गया है। डॉ० बिष्ट के अनेकों शोधपत्र राष्ट्रीय एवं अन्त राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त शोध पत्रों में प्रकाशित है. गौरतलब है कि डॉ० बिष्ट वर्ष 2016 में उत्तराखण्ड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से भी सम्मसनित हो चूके है, इसके अतिरिक्त और भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये प्राप्त हो चुके हैं. इसी के दृष्टिगत उन्हें इस वर्ष राज्यस्तरीय प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन के जोशी ने डॉ बिष्ट की इस उपलब्धि को फार्मेसी विभाग के साथ ही विश्वविद्यालय की उपलब्धि बताया। डा बिष्ट की उपलब्धि पर कुलसचिव दिनेश चंद्रा निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो ललित तिवारी, निदेशक डीएसबी परिसर प्रो एल एम जोशी, निदेशक भीमताल परिसर प्रो पी सी कविदयाल, विभागाध्यक्ष भेषज विज्ञान विभाग डॉ अनीता सिंह, विभागाध्यक्ष प्रबंधन विभाग प्रो अमित जोशी, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी विभाग प्रो बीना पांडे सहित डॉ० कुमुद उपाध्याय, डा राजेश्वर कमल कांत आर्य, सुमित र्दुगापाल अरविन्द जन्तवाल, डा एल एस रौतेला, मोहित डालाकोटी, उमेश जोशी, एस एस मेहरा सहित सभी शिक्षक, कर्मचारियों ने बधाई दी है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page