गगन बंसल व वर्तिका बंसल ने हाल ही में देश के प्रमुख संस्थानों से हासिल की है पी एच डी, की उपाधि ।

हल्द्वानी। । उत्तराखंड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सीईओ आयुष गुप्ता (गुड़गांव) व उत्तराखंड के संपादक एवं प्रतिनिधि हल्द्वानी निवासी डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने होटल कोर्ट यार्ड में हुए सम्मान समारोह में रुद्रपुर के दंपति डॉ. गगन बंसल एवं डॉक्टर वर्तिका बंसल को उत्तराखंड अग्रवाल हायर एजुकेशन अवार्ड 2024 से सम्मानित किया ।

समारोह में उत्तराखंड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से उत्तराखंड के संपादक डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं उनकी टीम द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी) वाराणसी से पीएचडी प्राप्त रुद्रपुर निवासी डॉ. गगन बंसल को उत्तराखंड अग्रवाल हायर एजुकेशन अवार्ड 2024 के तहत गोल्ड मेडल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र सौंपा गया। उनकी पत्नी वर्तिका बंसल द्वारा ग्राफिक एरा डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी देहरादून से पीएचडी प्राप्त करने पर उत्तराखंड अग्रवाल हायर एजुकेशन अवार्ड 2024 (महिला) में प्रदान किया गया।

ALSO READ:  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र सौरभ मेहरा ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में जीता प्रथम पुरुष्कार ।

उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा की ओर से भी डॉ. गगन बंसल व डॉ. वर्तिका बंसल को शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं अग्रवाल महासभा के प्रदेश महामंत्री शिव कुमार बंसल द्वारा प्रदान किया गया। डॉक्टर दंपति ने सम्मान प्राप्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा अपनी इस उपलब्धि का प्रथम श्रेय अपने माता पिता श्री कमलेश बंसल एवं रचना बंसल को दिया।

ALSO READ:  शोक सूचना-: उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश रहे बी. सी. कांडपाल का निधन । अधिवक्ताओं ने जताया शोक ।

 

इस अवसर पर  गजानंद बंसल, शिवकुमार बंसल, पंकज अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, अनिता बंसल, प्रो.वी के सिंह पंतनगर, प्रो. मनीष बिष्ट ग्राफिक एरा हल्द्वानी, करण पटवारी लालकुआं, सुमित गोयल किच्छा, मनोहर लाल बिलासपुर ,अनिल अग्रवाल बिलासपुर ,अशोक बंसल एवं पुरुषोत्तम बंसल रुद्रपुर, मनोज, दीपक, नितिन,मनीष, अमित, देवांश, अक्षत, सांविका, नीति, सहित व्यापार मंडल, अग्रवाल समाज, लायंस क्लब, अग्रसेन ट्रस्ट के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का भी आयोजन किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page