गौरवपूर्ण पल-:
नैनीताल । डी एस बी परिसर के पूर्व छात्र डॉ. एच सी गिनवाल को भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून का उप महानिदेशक बनाया गया है ।
डॉ. गिनवाल इससे पूर्व जबलपुर स्थित परिषद के संस्थान के निदेशक थे । इस आशय का आदेश ऋचा मिश्रा सचिव द्वारा जारी किया गया है ।
डॉ. गिनवाल ने वानिकी विषय से डीएसबी से स्नातकोत्तर किया तथा कई देशों की अकादमिक यात्रा कर चुके हैं । उनके आई सी एफ आर ई देहरादून का उप महानिदेशक बनने पर कूटा ने उन्हें बधाई देते हुए इसे कुमाऊँ विश्वविद्यालय के लिये गौरव बताया है ।
डॉ. गिनवाल को बधाई देने वालों में प्रो. ललित तिवारी,डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल,डॉ दीपक,डॉ संतोष कुमार, डॉ पैनी, डॉ दीपिका,डॉ.अनिल बिष्ट,डॉ.उमंग, डॉ. दीपिका पंत,डॉ रितेश साह ने आदि शामिल हैं । एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉ. बी. एस. कालाकोटी , संकायाध्यक्ष प्रो.जीत राम, प्रो. आशीष तिवारी ने भी डॉ.गिनवाल को बधाई दी है।